Sim Port Kaise Kare 2024 : अगर आप भी सर्च कर रहे हैं अपने “Sim Port Kaise Kare?” या फिर “जिओ सिम को पोर्ट कैसे करें?” “एयरटेल सिम को पोर्ट कैसे करें?” “वोडा आइडिया सिम को पोर्ट कैसे करें?”
उसके बाद घर बैठे आप आसानी से पोर्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको पता है अभी के टाइम पर रिचार्ज बहुत ज्यादा महंगा हो गया है 25% सभी कंपनी ने रिचार्ज महंगा कर दिया है लेकिन सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल की कंपनी ने रिचार्ज महंगा नहीं किया है यह प्लान रिचार्ज का बहुत सस्ता है अभी भी इनका क्योंकि पहले भी इनका रिचार्ज सस्ता था और आज भी इनका रिचार्ज सस्ता है इसलिए अचानक से इस तरीके की महंगाई को देखते हुए
सभी यूजर चाहते हैं कि उनकी सिम बीएसएनल में पोर्ट हो जाए तो इसके लिए आपके घर बैठे पोर्ट करने का तरीका यहां पर बताया जा रहा है ताकि आप काम से कम पैसे देकर आनंद तरीके से ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कर सकें और अनलिमिटेड कॉलिंग कर सके क्योंकि बीएसएनल का रिचार्ज प्लान बहुत सस्ता है
और जिओ एयरटेल वोडा आइडिया टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से बहुत ज्यादा महंगा हो गया है जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है आम नागरिक को अगर आप भी चाहते हैं कि आपका रिचार्ज सस्ता हो और आपको परेशानी ना हो तो आपको अपनी सिम को पोर्ट करना होगा पोर्ट करने का तरीका बिल्कुल सरल और आसान है इसके लिए आगे पढ़ें।
जैसा कि आपको पता है कोई भी सिम को पोर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक मैसेज भेजना होता है जिस नंबर को पोर्ट करना है वह नंबर यूनिक नंबर होता है इसके बारे में आगे बताया गया है।
अगर आपने सिम को सही समय पर पोर्ट कर लेते हैं तो आपको महंगा रिचार्ज प्लान करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप बहुत कम पैसे में सस्ते रिचार्ज कर सकते हैं और आपको फायदा भी ज्यादा मिलेगा.
अगर आपकी सिम एयरटेल में है जिओ में है या फिर वोडाफोन आइडिया में है तो आपको पोर्ट करने के अलग-अलग नंबर का प्रयोग करना होता है उसके बाद कंपनी की तरफ से एक मैसेज आता है उसे मैसेज में दिए कोड के आधार पर आपका सिम पोर्ट किया जाता है जिसमें दो से तीन दिन का समय लगता है उसके बाद आपकी दूसरी नई सिम चालू हो जाती है जो पुराने नंबर पर आधारित होती है।
अगर आपने अपने सिम को सही समय पर पोर्ट कर लिया तो आपके लिए कोई भी समस्या नहीं होगी और आप आसानी से सपोर्ट किए गए सिम में सस्ता रिचार्ज प्लान प्रयोग कर सकते हैं ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.
अगर आप सही समय पर सिम पोर्ट कर लेंगे तो आपके अगर 1 साल की बचत देखेंगे तो कई हजार रुपए बच जाएंगे बीएसएनएल के सिम का रिचार्ज प्लान बहुत सस्ता है और बाकी अंडरटेकर कंपनी के रिचार्ज प्लान अब बहुत ज्यादा महंगी हो चुके हैं.
Airtel Sim Ko BSNL me Port Kaise Kare?
एयरटेल का रिचार्ज प्लान महंगा होने के बाद सभी एयरटेल उपभोक्ता सर्च कर रहे हैं एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट कैसे करें तो आपके लिए खुशखबरी है यहां पर आपको सबसे पहले अपने वोट करने वाले नंबर को एक मैसेज करना है मैसेज में लिखना है, “PORT < आपका नम्बर> 1900” , इस तरीके से आपको अपने मोबाइल नंबर के साथ एक एसएमएस कर देना है कंपनी को उसके बाद आप किसी भी नजदीकी रिटेलर के पास जाकर अपने सिम को पोर्ट कर सकते हैं पोर्ट करने का प्रक्रिया बहुत सरल है मात्र ₹50 शुल्क भुगतान करने के बाद आपका एयरटेल सिम बीएसएनल में पोर्ट हो जाएगा।
Jio Sim Ko BSNL me Port Kaise Kare?
रिलायंस जिओ की कंपनी का रिचार्ज 3 जुलाई को अचानक से 25% बहुत तरीके के साथ महंगा हो गया अब रिचार्ज करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा जिसके लिए सभी जिओ के ग्राहक बहुत ज्यादा नाराज हो गए हैं लेकिन नाराज होने के पीछे बहुत से कारण है हालांकि सबसे पहले आपको यहां पर अपने रिलायंस जिओ की कंपनी के सिम को पोर्ट कर सकते हैं पोर्ट करने का तरीका बहुत ज्यादा सरल और आसान है जिओ सिम को पोर्ट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
अपने जिओ कंपनी को सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए अपने मोबाइल ओपन करें उसमें मैसेज बॉक्स ओपन करें यहां पर मैसेज में टाइप करें, “PORT < आपका नम्बर> 1900”, अब आपका सिम पोर्ट होने के लिए तैयार है किसी नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें ₹50 शुल्क भुगतान करें और आप अपना जिओ का सिम बीएसएनल में पोर्ट करें और सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा लें।
सिम पोर्ट होने में कितना समय लगता है?
जैसा कि आपको पता होना चाहिए रिटेलर्स द्वारा प्रक्रिया किए जाने के बाद सिम पोर्ट होने में लगभग 24 से 48 घंटे लग जाते हैं क्योंकि जब आपका पुराना सिम बंद होगा तो नया सिम एक्टिवेट हो जाएगा और उसमें नेटवर्क आ जाएगा और वह चालू स्थिति में काम करने लगेगा इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन को एक बार बंद करके चालू करना होता है।
Voda idea Sim Ko BSNL me Port Kaise Kare?
वोडाफोन और आइडिया सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने का बिल्कुल वही तरीका है जो तरीका एयरटेल और जिओ कंपनी को पोर्ट करने का है आप अपने मोबाइल ओपन करें सर्च बॉक्स में टाइप करें “PORT < आपका नम्बर> 1900”अब आपके मोबाइल नंबर पर एक यूपीएससी नंबर दिया जाएगा उसमें बताया जाएगा कि आप किसी नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें ₹50 स्कूल को भुगतान करें पोर्ट करने के लिए उसके बाद वहां प्रक्रिया शुरू कर देगा 48 घंटे के भीतर आपका सिम पोर्ट हो जाएगा और आपका वोडाफोन आइडिया का सिम बीएसएनल में पोर्ट हो जाएगा अब काम कर सकते हैं कोई भी और सस्ते रिचार्ज प्लान का किसी भी समय फायदा ले सकते हैं।