SSC GD Result Safe Score 2024: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आधिकारिक रूप से जारी नोटिस में एसएससी जीडी में पदों की संख्या बढ़ा दी गई है ऐसे में “एसएससी जीडी रिजल्ट सेफ स्कोर 2024 क्या होगा?” आपको पता होना चाहिए क्योंकि अब आपका कम नंबर पर भी चयन हो सकता है और होने वाला भी है इस बार 2024 एसएससी जीडी रिजल्ट में क्योंकि आपको पता होना चाहिए कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 13 जून 2024 को एक नोटिस जारी किया जाता है।
इस बार जब आप रिज़ल्ट चेक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि बहुत कम नंबर पर चयन हो रहा है क्योंकि यह सिर्फ़ और सिर्फ़ कटा ऑफ का आंकड़ा और पदों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी के कारण ऐसा संभव हुआ है एसएससी जीडी में सेफ स्कोर का मतलब यहां होता है कि आपका जितने नंबर पर सिलेक्शन हो सकता है.
जिसमें रिवाइज्ड वेकेंसी इंक्रीज कर दी जाती है पदों की संख्या बढ़ा दी जाती है ऐसे में सभी विद्यार्थी खुश हो जाते हैं क्योंकि 26000 पद थे अचानक से 46,616 पद कर दिए जाते हैं तो ऐसे में विद्यार्थियों के मन में बहुत ज्यादा खुशी की लहर आ जाती है क्योंकि या खुशी की बात तो है ही क्योंकि अचार से इतनी पद बढ़ जाते हैं तो आपका अगर कम नंबर पर होगा भी तो आसानी से सिलेक्शन हो जाएगा।
इसलिए सेफ स्कोर इस साल 2024 एसएससी जीडी रिजल्ट का बिल्कुल अलग होने वाला है पिछले साल की अपेक्षा इस बार आपका भी चयन आसानी से होने वाला है इसके लिए यहां पर दिव्या जानकारी को अंत तक पढ़े क्योंकि आपको पता होगा एसएससी जीडी के अलग-अलग पद जो कि सीआरपीएफ, जनरल ड्यूटी, इंडियन तिब्बत बॉर्डर फोर्स, असम राइफल्स के साथ अन्य बहुत से पद हैं
जिसके लिए आपका चयन एसएससी जीडी रिजल्ट के माध्यम से होना था तो ऐसे में यहां पर इस बार कट ऑफ का आंकड़ा आपको बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला नहीं है।एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट का मतलब यहां होता है कि आपका काम से कम इतने नंबर पर सिलेक्शन हो जाएगा मतलब की फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा बाकी टेस्ट किए जाएंगे उसके बाद आपका फाइनल और अंतिम रूप से एसएससी जीडीके अलग-अलग पदों के लिए चयन होगा.
सेफ स्कोर के माध्यम से विद्यार्थी इस बार (एसएससी जीडी रिजल्ट) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं और चयन की प्रक्रिया में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि आपको पता होगा पदों की संख्या बढ़ चुकी है जिसका छात्रों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ जाएंगे एसएससी जीडी परीक्षा की नोटिस जारी की गई तो विद्यार्थी अचानक से खुश हो गए.
SSC GD Result Safe Score क्या है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल नॉर्मलाइजेशन में आपको पता होगा पिछले साल नॉर्मलाइजेशन में कुछ विद्यार्थी के बहुत ज्यादा नंबर बनाए गए थे और कुछ विद्यार्थी ऐसे थे जिनके नंबर थोड़े से कम हो गए थे क्योंकि आपको पता होगा तब मिलता है जब आपका पेपर कठिन आ जाता है
परीक्षा के दौरान और कभी परीक्षा के दौरान सरल आ जाता है तो उसे स्थिति में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू की जाती है और “फाइनल एसएससी जीडी कांस्टेबल स्कोरकार्ड” निकाला जाता है उसके बाद सैफ स्टोर तय किया जाता है कि आप कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ के आंकड़े के कितने पास हैं वह सेफ स्कोर होता है
SSC GD Result Safe Score 2024: Overview
पोस्ट का नाम | SSC GD Result Safe Score 2024 |
भर्ती बोर्ड | कर्मचारी चयन आयोग |
परीक्षा | SSC GD Bharti |
पद | 46,616 |
परीक्षा मोड | Online |
श्रेणी | SSC GD RESULT |
Re Exam Date CBT | 30 March |
परीक्षा की तिथि | 20 फरवरी से 12 मार्च तक |
SSC GD Result Safe Score 2024 | check below |
SSC GD Answer Key जारी करने की तिथि | 3 April |
SSC GD Result 2024 Kaise Check Kare? | Check below |
ऑफिशियल वेबसाइट | ssc.gov.in |
SSC GD Result Safe Score 2024
SSC GD Result Safe Score 2024: जैसा कि आपको पता होगा एसएससी जीडी कट ऑफ 2024 इस बार बहुत बदलाव के साथ आपको देखने को मिलेगी और न्यूनतम स्कोर जिस विद्यार्थी का होगा उसको भी बुलाया जा सकता है हालांकि पास होने के लिए आपका कट ऑफ में नाम आना जरूरी है और उससे भी ज्यादा जरूरी है कि जो इस बार एसएससी जीडी स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा
उसको चेक करने के लिए आगे तरीका बताया गया है लेकिन आपको या समझना होगा कि इस बार सिर्फ स्कोर पिछले साल की अपेक्षा कम हो सकती है कम का मतलब यहां है कि पिछले साल इतना ज्यादा पदों की संख्या नहीं थी जितना इस बार अचानक से बढ़ाई जा चुकी है तो ऐसे में इस बार कट ऑफ का आंकड़ा आपको काम देखने को मिलेगा।
SSC GD Result Safe Score 2024: Category Wise
- अगर जनरल कैटेगरी के सेफ स्कोर कट ऑफ की बात करें तो इस बार 140 से 150 नंबर हो सकता है सेफ स्कोर।
- अगर हम ओवैसी कैटेगरी के उम्मीदवार की बात करें तो इस बार 137 नंबर से 147 नंबर तक कट ऑफ आपको देखने को मिल सकता है।
- एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए इस बार कट का आंकड़ा बहुत ही कम देखने को मिल सकता है क्योंकि अचानक से पदों की संख्या बढ़ाई जा चुकी है तो 120 से 140 के बीच में आपको साफ स्कोर होने वाला है।
- और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 135 से 140 नंबर अगर आपका स्कोर कार्ड में है तो आप सेफ स्कोर के बिल्कुल करीब है।
SSC GD Result Safe Score 2024
SSC GD Result Safe Score 2024 (Expected) | |
Categories | Cut-off Marks |
General (UR) | 138-148 |
Other Backward Class (OBC) | 135-145 |
EWS | 133-143 |
SC | 127-137 |
ST | 117-127 |