UP Polytechnic JEECUP Passing Marks Safe Score: Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh Examination, संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक उत्तर प्रदेश JEECUP सभी विद्यार्थी का रिजल्ट जारी हो चुका है विद्यार्थी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं “उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक पासिंग मार्क, सेफ स्कोर, कट ऑफ गवर्नमेंट कॉलेज के लिए कितना रहेगा?
इस बार उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परिणाम 2024 के माध्यम से तो क्या हमें सरकारी कॉलेज मिलेगा या नहीं मिलेगा सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो पाएगा या नहीं हो सकता इसकी पूरी जानकारी आपको यहां पर दे जा रही है और पिछले साल जो कुछ आंकड़े थे पॉलिटेक्निक प्रवेश में उसकी जानकारी भी यहां पर आपको मिलेगी।
आपको पता होना चाहिए उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के सभी विद्यार्थी जिन्होंने इस बार आवेदन किया था जिनकी संख्या 4 लाख से ज्यादा है वह सभी विद्यार्थी अपने रिजल्ट को चेक कर लिए हैं टोटल 4 लाख 12000 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे लेकिन उनमें से टोटल 3,04,382 विद्यार्थी सफल हो चुके हैं
जितने भी सफल विद्यार्थी हैं वह कोशिश करेंगे कि उन्हें “सरकारी गवर्नमेंट कॉलेज” में एडमिशन मिल जाए क्योंकि सरकारी विद्यालय में फीस बहुत कम लगती है लगभग ₹12000 के आसपास और उसके साथ सभी विद्यार्थी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की प्रक्रिया के माध्यम से.
अब यहां पर विद्यार्थी को यह समझना होगा कि अगर आपके नंबर ठीक-ठाक है मतलब की 200+ से ज्यादा हैं तो आपको अलग तरीके से काउंसलिंग में भाग लेना होगा और अगर 100+ नंबर है तो आपको अलग तरीके से काउंसलिंग करना होगा इसके बारे में यहां पर कट ऑफ पासिंग मार्क सेफ स्कोर के बारे में जानकारी दी जा रही है आगे पढ़े.
सेफ स्कोर का आंकड़ा विद्यार्थी को या समझने में मदद करता है कि उन्हें अब परेशान नहीं होना है उनका सिलेक्शन हो जाएगा अगर आपके up पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा रिजल्ट में 100 प्लस नंबर है तो भी आप सेफ स्कोर के आंकड़े में हैं हालांकि आपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल सकता है.
UP Polytechnic JEECUP Passing Marks Safe Score
UP Polytechnic JEECUP Passing Marks Safe Score: आपको पता होगा उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी होने के बाद 3 लाख विद्यार्थी पास हो चुके हैं यह सभी विद्यार्थी काउंसलिंग में भाग लेने वाले हैं जिसके लिए उसे फेस को अलग-अलग रहेगा क्योंकि गवर्नमेंट कॉलेज के लिए सेफ स्कोर अलग होता है और निजी कॉलेज के लिए अलग होता है.
इसके बारे में यहां पर स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है कितने नंबर आपके हैं तो आपका सेफ स्कोर है गवर्नमेंट कॉलेज के लिए क्योंकि आपको जानकर खुशी होगी कि इस बार लगभग 50,000 से ज्यादा सीट होती है उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक के अलग-अलग गवर्नमेंट कॉलेज में अलग-अलग ब्रांच के लिए बहुत से ब्रांच होते हैं।
अगर सरकारी कॉलेज में मनपसंद कॉलेज में सिलेक्शन लेना है एडमिशन लेना है तो आपकी रैंक 200+ से अधिक नंबर होना चाहिए अगर थोड़े से काम अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको 100+ नंबर होने जरूरी है.
वह पॉलिटेक्निक सबसे ज्यादा अच्छा होता है जिसमें प्लेसमेंट होता है कंपनी आती है और बच्चों का प्लेसमेंट करती है मतलब कि उन्हें अपने कंपनी में काम देती है और बेहतर सैलरी देता है “पॉलिटेक्निक विद्यालय” अच्छा होता है उसके लिए जल्दी इसी वेबसाइट पर आर्टिकल आएगा कौन-कौन सा कॉलेज बेहतर है.
UP Polytechnic JEECUP Passing Marks Safe Score: Beanch Wise
Beanch Code | Beanch Name | UP Polytechnic JEECUP Passing Marks Safe Score | total Seat |
322 | CIVIL ENGINEERING | 150+ | 75 |
328 | ELECTRICAL ENGINEERING | 145+ | 75 |
330 | ELECTRONICS ENGINEERING | 140+ | 75 |
341 | MECHANICAL ENGINEERING (AUTOMOBILE) | 138+ | 75 |
343 | MECHANICAL ENGINEERING (PRODUCTION) | 150+ | 75 |
356 | INFORMATION TECHNOLOGY | 125+ | 75 |
358 | DIPLOMA IN PLASTIC MOULD TECHNOLOGY | 100+ | 75 |