Neet Result Scam

लोक सभा इलेक्शन का रिजल्ट 4 जून को आया था उसी दिन नीत रिजल्ट 2024 जारी किया गया था जिसमें छात्रों के अनुसार neet रिजल्ट स्कैम हुआ है  

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि neet रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी किया जाता है जिसमें छात्रों के अनुसार बहुत बड़ा धांधली किया गया है रिजल्ट में  

इस बार रिजल्ट में 67 स्टूडेंट को ऑल इंडिया रैंक वन मिला है मतलब की 720 अंक पूरे के पूरे मिले हैं।

ऐसा neet रिजल्ट के इतिहास में कभी भी नहीं हुआ था और विशेषज्ञ भी कह रहे हैं ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है।  

अगर देखा जाए तो पिछले साल टॉपर्स जो हुए थे को केवल दो टॉपर हुए थे जिनके 720 अंक पूरे मिले थे नीट यूजी रिजल्ट में  

और इन 67 टॉपर में 6 टॉपर ऐसे हैं जो एक ही सेंटर से परीक्षा देकर नीट रिजल्ट फर्स्ट रैंक टॉपर बने हैं तो ऐसे में छात्रों को संदेह हो रहा है।  

छात्रों और टीचर्स के अनुसार इस तरह का रिजल्ट पॉसिबल नहीं है तो आखिरकार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने या रिजल्ट कैसे घोषित कर दिया।  

अगर देखा जाए तो यह रिजल्ट बाद में जारी किया जाने वाला था लेकिन अचानक से 4 जून को ही क्यों जारी किया गया उसे दिन लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आना था।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि हमने स्टूडेंट को ग्रेस मार्केट दिया था इसलिए इतने नंबर बढ़ गए और वह टॉपर बन गए।